IMG-LOGO
Home Rajasthan GK, Gk Question Answer

Rajasthan GK, Gk Question Answer

by BhartiyaExam - 06-Jun-2017 04:40 AM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

  1. किस किले को भटनेर का किला कहा जाता है-हनुमानगढ़
  2. मारवाड़ में राठौड़ वंश की स्थापना किसने की-राव सीहा ने
  3. देव सोमनाथ मंदिर किस जिले में स्थित है-डूंगरपुर
  4. बाड़मेर जिले के किराडू के प्रसिद्ध मंदिरों में सबसे प्रमुख मंदिर कौनसा है-सोमेश्वर महादेव का
  5. राजस्थान में राज्य स्तरीय पशु मेले सबसे से ज्यादा किस जिले में भरते है-नागौर में
  6. ऊँट की खाल पर स्वर्ण युक्त मीनाकारी व चित्रांकन आदि करने की जैसलमेर की बहुआयामी कला का क्या नाम है-उस्ता कला       General Knowledge Question Answer
  7. सबसे पुरानी नहरों में से एक गंग नहर का निर्माण 1927 में फिरोजपुर पंजाब के निकट हुसैनीवाला में सतलज नदी से नहर निकाल कर किसने कराया था-बीकानेर के राजा गंगासिंह ने
  8. खारी नदी किस अपवाह तंत्र का अंग है-बंगाल की खाड़ी
  9. राजस्थान के मेवाड़ राज्य के वो कौन शासक थे जिन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए पं. मदन मोहन मालवीय को आर्थिक सहयोग दिया-महाराणा फतहसिंह
  10. राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति 1905 में कहाँ स्थापित की गई-अजमेर जिले के भिनाय में
  11. रखड़ी क्या है-सिर पर पहना जाने वाला आभूषण
  12. लोक देवता तेजाजी की घोड़ी का नाम क्या था–लीलड़ी
  13. देवनारायण जी की फड़ किस जाति के भोपों द्वारा बाँची जाती है–गुर्जर जाति के द्वारा
  14. भारत सरकार द्वारा 1986 में स्थापित पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कहाँ स्थित है-उदयपुर में
  15. लोकदेवता हड़बूजी किस शासक के समकालीन थे–राव जोधा के
  16. आईमाता ( बिलाडा-जोधपुर) किस लोकदेवता की शिष्या थी–रामदेव जी की
  17. राजसमंद झील के किनारे नौ-चौकी पाल पर किस लोक देवी का मंदिर बना है–घेवर माता का
  18. राजसमंद जिले के किस गाँव में आहाड़ या आयड़ सभ्यता के समकालीन दो टीले प्राप्त हुए हैं-गिलूण्ड में
  19. संत ने जम्भो जी ने किस संप्रदाय की स्थापना की-विश्नोई
  20. भक्त कवयित्री मीरा बाई का जन्मस्थान कहाँ है-मेड़ता
  21. देवी के रतजगे के समय महिलाओं द्वारा गाए जाने वाले गीत या मंत्र क्या कहलाते हैं-चिरजा
  22. सन् 1958 में स्थापित राजस्थान साहित्य अकादमी का मुख्यालय कहाँ है-उदयपुर में
  23. श्रद्धालु अपने आराध्य लोकदेवता की सोने, चाँदी, पीतल, ताँबे आदि धातुओं की बनी छोटी प्रतिकृति गले मे बाँधते है जिसे क्या कहते हैं-नावा या चौकी
  24. लोकमानस में सुगनचिड़ी को किस माता का स्वरूप माना जाता है-आवड़ माता का
  25. नीले व लाल रंग का सर्वाधिक प्रयोग ‘अजरक प्रिंट’ के लिए कौनसा नगर प्रसिद्ध है-बाड़मेर
  26. भैंसलाना किसके खनन के लिए प्रसिद्ध है-काले संगमरमर के लिए
  27. राज्य के किन जिलों में एक भी नदी नहीं बहती है-बीकानेर व चुरु
  28. राजसमंद जिले का मोलेला गाँव किस कला के लिए प्रसिद्ध है-टेराकोटा (मिट्टी की मूर्तियां) के लिए
  29. ब्लैक पॉटरी के कौनसा नगर प्रसिद्ध है-कोटा
  30. किस लोक देवता को जाहर पीर कहा जाता है-गोगाजी
  31. चूहों की देवी के रूप में प्रसिद्ध है-करणीमाता देशनोक बीकानेर
  32. लांगुरिया गीत किस मंदिर में गाए जाते हैं-केलादेवी मंदिर करौली में
  33. राजस्थान का राज्य पक्षी का दर्जा किसे प्राप्त है-गोडावण
  34. घुड़ला पर्व कब मनाया जाता है-गणगौर से एक दिन पूर्व
  35. कौनसा मेला आदिवासियोंके कुंभ के रूप में जानाजाता है-वेणेश्वर मेला डूंगरपुर
  36. गालव ऋषि के आश्रम के रूप में राजस्थान का कौनसा तीर्थ स्थित जाना जाता है-गलता जी जयपुर
  37. रुणीजा गाँव में कौनसे लोक देवता का मंदिर है-बाबा रामदेवजी
  38. सालासर बालाजी का धाम किस जिले में है-चुरू जिले में
  39.  
  40. मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत रखा जाता है यह किस दिन आती है-माघ अमावस्या के दिन
  41. मल्लीनाथ का पशु मेला कहाँ लगता है-तिलवाड़ा, बाड़मेर
  42. कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का मेराथन कहा था-दिवेर युद्ध को
  43. महाराणा प्रताप व अकबर की सेना के सेनापति मानसिंह के बीच 21 जून, 1576 को प्रसिद्ध युद्ध कहाँ हुआ था-नाथद्वारा के निकट हल्दीघाटी में
  44. सन् 1957 में स्थापित राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है-जोधपुर में
  45. सन् 1957 में स्थापित राजस्थान ललित कला अकादमी कहाँ स्थित है-जयपुर में
  46. सेवण घास राज्य के किस जिले में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है-जैसलमेर जिले में
  47. हनुमानगढ़ के किले को किस नाम से जाना जाता है-भटनेर का किला
  48. जंगली मुर्गों के लिए कौनसा अभयारण्य प्रसिद्ध है-माउण्ट आबू
  49. उड़न गिलहरियोंके लिएकौनसा अभयारण्य प्रसिद्ध है-प्रतापगढ़ जिले का सीता माता अभ्यारण्य
  50. राजस्थानी भाषा में प्रकाशित होने वाली पत्रिका ‘जागती जोत’ का प्रकाशक कौन है-राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर
  51. राजस्थान का राज्य पशु क्या है-चिंकारा
  52. नए दामाद के ससुराल में आने पर स्त्रियों द्वारा कौनसे गीत गाए जाते हैं-पावणा गीत
  53. राजस्थान का कानपुर किस शहर को कहा जाता है-कोटा
  54. राजस्थान में सर्वाधिक पशु संख्या वाला जिला कौनसा है-उदयपुर
  55. किस शहर को राजस्थान का गौरव भी कहा जाता है-चित्तौड़गढ़
  56. किस स्वाधीनता सेनानी को राजस्थान के गॉंधी केनाम से भी जाना जाता है-गोकुल भाई भट्ट
  57. किस दुर्ग को राजस्थान का वैल्लोर कहा जाता है-भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
  58. राजस्थान की प्रथम महिला विधान सभाध्यक्ष का नाम क्या है-सुमित्रा सिंह
  59. राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र शहर कौनसा है-माउण्ट आबू
  60. राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला कौनसा है-झालावाड़


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.