● वर्तमान समय में विश्व की जनसंख्या वार्षिक वृद्धिदर क्या है— 1.4%
● 2025 ई. में विश्व जनंसख्या लगभग कितनी हो जाएगी— 8 अरब
● एशियाई देशों में सबसे कम जनसंख्या वृद्धिदर वाला देश कौन-सा है— सिंगापुर
● अनुकूलतम जनसंख्या के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया— डॉल्टन ने
● ‘जनसांख्यिकीय संक्रमण सिद्धांत’ किसने दिया— नोटेस्टीन ने
● किस विद्धान ने प्राकृतिक नियमों के आधार पर जनसंख्या सिद्धांत का प्रतिपादन किया— माल्थस ने
● किस देश की मूल मृत्यु दर उसकी मूल जन्म दर से अधिक है— फ्रांस
● किसी देश की कुल जनसंख्या तथा कुल कृषि क्षेत्र का अनुपात क्या कहलाता है— कार्यिक घनत्व
● विश्व में सबसे कम प्रजनन दर किस देश की है— स्वीडन की
● एशिया में मातृ मृत्यु दर किस देश में उच्चतम है— बांग्लादेश
● विश्व में प्रथम बार व्यवस्थित जनगणना का श्रेय किस देश को मिला है— स्वीडन
● मानव विकास सूचकांक किसके द्वारा जारी किया जाता है— U.N.D.P. द्वारा
● जनसंख्या वृद्धि का सबसे अधिक प्रतिशत किस महाद्वीप के देशों में पाया गया— एशिया महाद्वीप
● विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है— 11 जुलाई
● दक्षिण-पूर्व एशिया में जनसंख्या कहाँ केंद्रित है— नदी घाटियों के ऊपरी भाग में
● विश्व की 50% जनसंख्या किन अक्षांशों के बीच रहती है— 20° N -40° N
● जनसंख्या एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा देश कौन-सा है— वेटिकन सिटी
● भारत एवं चीन जनांकिकी संक्रमण की किस अवस्था से गुजर रहे हैं— तृतीय अवस्था से
● जनांकिकी संक्रमण की कौन-सी अवस्था में जनसंख्या विस्फोट वृद्धि की स्थिति पैदा हो जाती है— द्वितीय अवस्था में
● विश्व का कौन-सा देश अल्प जनसंख्या की समस्या से गुजर रहा है— डेनमार्क
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.