IMG-LOGO
Home सामान्य ज्ञान

सामान्य ज्ञान

by BhartiyaExam - 16-Nov-2017 01:53 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

1. पाकिस्तान के समुद्र तट का भौगोलिक नाम?
उत्तर : मकरान तट
2. ' अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा ' (international date Line ) का निर्धारण किस साल
किया गया?
उत्तर : 1884 में
3. ' राष्ट्रीय पर्यावरण शोध-संस्थान ' ( National Environment Research
Institute ) किस शहर मे है ?
उत्तर : नागपुर में
4. ' तवा नदी ' किस नदी की सहायक नदी है ?
उत्तर : नम ॅदा की
5.  कीस देश का नाम पहले' स्याम '  था ?
उत्तर : थाईलैंड

GK Questions Answers

6. भारत में तेंदू पत्ता का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य?
उत्तर : मध्य प्रदेश
7. ' टोडा ' जनजाति किस स्थान पर पायी जाती है ?
उत्तर : नीलगिरि पहाड़ियों में
8. ' बेरूत ' कौन से देश की राजधानी है ?
उत्तर : लेबनान की
9. भारतीय मानक समय (IST  ग्रीनविच के पूर्व के कौन से देशांतर का
समय है ?
उत्तर : 82½° E का
10. कौन सा क्षेत्र ' एशिया का निष्प्राण क्षेत्र ' ( Dead Heart of Asia ) कहलाता है ?
उत्तर : पामीर क्षेत्र को
11. Quick silver के उपनाम से कौन सी धातु जानी जाता है ?
उत्तर : पारे ( Mercury ) को
12. ' युत ॅ ' किस जनजाति का घर है ?
उत्तर : खिरगीज का
13. ' देवप्रयाग ' किन नदियों के संगम पर बना है ?
उत्तर : भागीरथी तथा अलकनंदा के संगम पर

General Knowledge Question Answer

14. ' रेगुर  है ?
उत्तर : काली मिट्टी
15. ' महाबलेश्वर ' किस राज्य में है ?
उत्तर : महाराष्ट्र में
16. भारतीय मानक समय IST किस स्थान के स्थानीय समय दिखाता है ?
उत्तर : मिजाॅपुर ( 82.5° पूर्वी देशांतर)
17. संयुक्त राज्य अमेरिका ने ' गैलीलियों ' अन्तरिक्ष यान किस ग्रह
की खोज के लिये भेजा ?
उत्तर : बृहस्पति के विषय में जानकारी एकत्रित करने के लिए
18. ' लक्षद्वीप ' किस तरह के द्वीप हैं ?
उत्तर : कोरल निमिॅत प्रवाल द्वीप
19. आंध्र प्रदेश का ' बंगमपल्ले क्षेत्र ' क्यो प्रसिद्ध है ?
उत्तर: हीरा के भण्डार के लिए
20. भारत के रत्न एवं आभूषण का सबसे बड़ा आयातक देश?
उत्तर : अमेरिका
21. आस्ट्रेलिया मे सबसे लम्बा दिन है ?
उत्तर : 22 दिसम्बर
22. अधिकांश मौसम संबंधित घटनाएँ वायुमंडल के  जिस हिस्से में होती हैंवह है ?
उत्तर : क्षोभमण्डल में
23. विश्व के मानचित्र के सबसे पहले निमार्ण करता कौन थे
उत्तर : अनेग्जीमेंडर


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge